बेटी की जगह स्कूल में पढ़ाते मिले पिता

जागरण संवाददाता, महोबा : जिलाधिकारी सहदेव ने शहर के सराफीपुरा मुहाल स्थित कन्या प्राथमि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:27 PM (IST)
बेटी की जगह स्कूल में पढ़ाते मिले पिता
बेटी की जगह स्कूल में पढ़ाते मिले पिता

जागरण संवाददाता, महोबा : जिलाधिकारी सहदेव ने शहर के सराफीपुरा मुहाल स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यहां कुल 137 में से 99 विद्यार्थी उपस्थित थे। पता चला कि विद्यालय सिर्फ एक ही शिक्षामित्र दीप्ति पटैरिया द्वारा संचालित किया जा रहा है और वह भी पिछले तीन महीने से मातृत्व अवकाश पर हैं। उनके स्थान पर उनके पिता इच्छाराम पटैरिया अध्यापन कार्य करा रहे हैं। जिनके पास अध्यापन के लिए न कोई आदेश, न ही कोई कार्य अनुभव है। हैरान करने की बात यह है कि इच्छाराम पिछले तीन माह से अपनी बेटी के स्थान पर उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कर रहे हैं। इस प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए, जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कराने तथा इसके लिए जिम्मेदार बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण लेने की बात कही।

यह भी पाया कि पिछले 03-04 महीनों से जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा स्कूल का निरीक्षण भी नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर तलब कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही। इस दौरान बच्चों ने बताया कि हम लोगों को एक ही जोड़ी ड्रेस वितरित की गई है। जबकि शासन के निर्देशानुसार दो जोड़ी ड्रेस वितरण करने का प्रावधान है। इसके अलावा कक्षा 04 की छात्रा रोशनी एवं छात्र चन्द्रकान्त ने बताया कि उनको अभी तक ड्रेस एवं किताबें नहीं मिली हैं। जिलाधिकारी ने इसको गम्भीरता से लेते हुए कहा कि इसकी जांच की जाएगी। उन्होनें विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि केन्द्र में 3-6 वर्ष तक के कुल 46 बच्चे पंजीकृत हैं। मौके पर एक भी बच्चा केन्द्र पर नहीं पाया गया, न ही रजिस्टर में किसी की उपस्थिति दर्ज की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्रान्ति चौरसिया द्वारा बताया गया कि 15 बच्चे आये थे जिनको पोषाहार वितरित किया गया। पाया गया कि केंद्र में 02 अतिकुपोषित बच्चे भी हैं तथा डीपीओ और सीडीपीओ द्वारा पिछले चार पांच माह से केंद्र को चेक नहीं किया गया। जिलाधिकारी ने उनकी शिथिल कार्यप्रणाली पर निराशा व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने की बात कही। सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव, आशुलिपिक कैम्प कार्यालय राजीव शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी