कप्तान ने परखी मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था, किया चाक चौबंद

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा): मोहर्रम की सातवीं तारीख (18 सितंबर) को निकलने वाले हजरत इ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:39 PM (IST)
कप्तान ने परखी मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था, किया चाक चौबंद
कप्तान ने परखी मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था, किया चाक चौबंद

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा): मोहर्रम की सातवीं तारीख (18 सितंबर) को निकलने वाले हजरत इमाम हुसैन की याद में दुलदुल (घोड़ा) जुलूस को लेकर प्रशासन ने सतर्कता दिखाई। कप्तान ने मौके पर पहुंच कर जुलूस मार्ग का निरीक्षण करके साथ सुरक्षा इंतजाम परखे और चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए।

चरखारी रियासत के राजा रतन ¨सह के द्वारा शुरूआत कराया गया यह हजरत इमाम हुसैन की याद में निकलने वाला दुलदुल जुलूस 166 वर्ष पूर्ण करेगा। परंपरागत जुलूस में लाखों अकीदतमंदों की भीड उमड़ती है। जिसकी सुरक्षा के लिए जनपद के सभी थाना, कोतवाली, अतिरिक्त पुलिस व पीएसी सुरक्षा बल मुस्तैद रहता है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ¨सह, एसडीएम अरूण कुमार श्रीवास्तव, सीओ दिनेश यादव, एचएसओ रीता ¨सह ने जुलूस मार्ग जलसा स्थल वीपार्क, सदर बाजार, झण्डा बाजार, गांधी पार्क, इमाम चौक, ड्यूढ़ी दरवाजा, नजरबाग, तुर्कीयाना बुधवारी, कजियाना मे मार्च कर जायजा लिया।

गणेश उत्सव के लिए बनाए पुलिस मित्र : सीओ दिनेश यादव व कोतवाल रीता ¨सह ने मोहरर्म व गणेश उत्सव कमेटी से जुड़े युवाओं को जुलूस के सुरक्षा व शान्ती के लिए पुलिस मित्र बनाये। ये पुलिस मित्र पुलिस के सहयोग के साथ अराजकतत्वों पर निगाह रखेंगे।

chat bot
आपका साथी