अभय प्रताप का नीट में चयन, लोगों ने दी बधाई

संवाद सूत्र बेलाताल (महोबा) डॉ. अजीत सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह का नीट में चयन हो गया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:33 PM (IST)
अभय प्रताप का नीट में चयन, लोगों ने दी बधाई
अभय प्रताप का नीट में चयन, लोगों ने दी बधाई

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा) : डॉ. अजीत सिंह के पुत्र अभय प्रताप सिंह का नीट में चयन हो गया है। अभय ने 18000 रैंक के साथ नीट परीक्षा उत्तीर्ण की। इस पर स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी है।

पिता ने बताया कि अभय ने नीट में 720 में 585 अंक प्राप्त किए हैं। उसने कुलपहाड़ के जीबी इस्लामिया स्कूल से 2016 में 88.5 फीसद अंकों के साथ हाईस्कूल एवं डीएवी इंटर कॉलेज महोबा से सन 2018 में 73 फीसद अंकों के साथ इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। बिना कोचिग के जैतपुर में रहकर अभय के नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मां सीमा ने बताया कि उनका पुत्र बेलाताल में अपने मामा डॉ. सतीश राजपूत के पास रहते हुए तैयारी कर रहा था।

chat bot
आपका साथी