61 में छह शिकायतों का हुआ निस्तारण

संवाद सहयोगी (महोबा) चरखारी : जिला अधिकारी सहदेव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 21 Mar 2018 03:02 AM (IST)
61 में छह शिकायतों का हुआ निस्तारण
61 में छह शिकायतों का हुआ निस्तारण

संवाद सहयोगी (महोबा) चरखारी : जिला अधिकारी सहदेव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 61 प्रार्थना पत्र आए। छह प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को देकर उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए।

संपूर्ण समाधान दिवस में विनीता पुत्री मूलचंद्र निवासी सूपा ने शिकायत की कि वर्ष 2017में इंटर पास किया था जिसका उत्तीर्ण अंक पत्र राजकीय बालिका इंटर कालेज ने उपलब्ध नहीं कराया। अधिवक्ता रामहेत ¨सह ने अपने पैतृक गांव की भूमि पर कब्जा की शिकायत व ,सूपा निवासी कुंवरबाई ने अतिवृष्टि की राहत राशि, ग्राम स्वासा के सुखलाल, वनवारी, बब्लू, सुम्मेर ¨सह आदि ने लेखपाल की शिकायत की। समाधान दिवस में जिला कृषि अधिकारी की आठ, विकास, राजस्व की13,13,एपीओ डूडा की चार,भूमि संरक्षण की तीन शिकायत आईं। वहीं इस मौके पर एसपी एन कोलान्ची, सीएमओ एसके वाष्णेय, डीएसओ डीएल अहिवार, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता अखिलेश यादव, एसडीएम चंद्रशेखर, तहसीलदार करमवीर ¨सह, एचएसओ सतीश चंद्र शुक्ल, जल निगम के सहायक अभियंता अफजल अंसारी,एसके वर्मा, जयप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे। महोबा तहसील में 12 शिकायतें दर्ज हुईं। इसमें मौके पर एक का निस्तारण किया गया।

किसानों ने मांगा मुआवजा

(महोबा) कुलपहाड़ : तहसील के समाधान दिवस में भी किसानों की समस्याएं ही सबसे अधिक छाई रहीं। किसानों ने फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। तहसील में करीब 46 प्रार्थना पत्र आए। मौके पर एक ही शिकायत का निस्तारण हो सका। उपजिलाधिकारी राजेश यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें सबसे अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित रहीं। करीब आधा सैकड़ा किसान तहसील पहुंचे और अधिकारियों को पत्र सौंप कर मुआवजा दिलाने की मांग की। तहसीलदार अरुण कुमार श्रीवास्तव, वीडीओ जैतपुर महिमा विद्यार्थी, एसडीओ विद्युत विकास श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी