प्रतिमाह मिले दो हजार रुपये पेंशन

जागरण संवाददाता, महोबा : विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भारती के नेतृत्व में शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:00 AM (IST)
प्रतिमाह मिले दो हजार रुपये पेंशन
प्रतिमाह मिले दो हजार रुपये पेंशन

जागरण संवाददाता, महोबा : विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भारती के नेतृत्व में शुक्रवार को 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें समिति ने विकलांग, विधवा और वृद्धा पेंशन प्रतिमाह दो हजार रुपये किए जाने की मांग की है।

इसके साथ ही ज्ञापन में विकलांगों के लिए विश्व विकलांग विद्यालय बनवाए जाने, मंडल रेलवे स्टेशन से रेलवे पास बंद किए जाने, विकलांग आयोग का गठन, जिला विकलांग बंधु की बैठक किए जाने, विकलांग रेलवे पास जंक्शन स्टेशन से बनाए जाने, विकलांग कल्याण समिति को कार्यालय एवं आश्रम को जमीन दिए जाने सहित सभी 13 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की गई। इस दौरान भगवती, बृजकिशोर, रमेश, शंकर, हरगो¨वद, गुड्डू, गोपाल ¨सह, नवाब अहमद, कबीर कुमार सहित बड़ी संख्या में विकलांग समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी