किसान ने खाया जहर

जागरण संवाददाता, महोबा : आपदा के जख्मों से जूझ रहे अन्नदाताओं की मुसीबतें कम नहीं हो पा रही हैं। इस

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST)
किसान ने खाया जहर
किसान ने खाया जहर

जागरण संवाददाता, महोबा : आपदा के जख्मों से जूझ रहे अन्नदाताओं की मुसीबतें कम नहीं हो पा रही हैं। इस समय जिले में अन्ना पशु की समस्या सर्वाधिक है। जिससे किसान बुरी तरह से परेशान हैं। सोमवार को किसान अपने खेत गया तो अन्ना पशुओं के द्वारा फसल चट कर जाने से वह परेशान हो गया। इसके चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए छतरपुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र का बिलवई गांव निवासी 40 वर्षीय किसान चरन ने अपने खेत में इस बार बारिश होने के चलते फसल की बुआई कराई थी। फसल अब तैयार हो रही थी तो उसके खेत में कहीं से अन्ना जानवर घुस गए। जानवरों ने ज्यादातर फसल को चट कर दिया। चरन पुत्र मंगल जब खेत पहुंचा तो फसल उजड़ी देख परेशान हो गया। इसके बाद उसने घर आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और अचेत होकर गिर पड़ा। यह देखकर आसपास मौजूद परिजनों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां भी हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे छतरपुर मप्र ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में खासा कोहराम मचा है। किसान के पास करीब बीस बीघे जमीन है।

chat bot
आपका साथी