डीआरएम ने लिया विद्युतीकरण का जायजा, दिया निर्देश

महराजगंज: गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर हो रहे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण बुधवार को डीआरएम बना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:20 PM (IST)
डीआरएम ने लिया विद्युतीकरण का जायजा, दिया निर्देश
डीआरएम ने लिया विद्युतीकरण का जायजा, दिया निर्देश

महराजगंज:

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर हो रहे विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण बुधवार को डीआरएम बनारस मण्डल और सीआरएस ने सिसवा रेलवे स्टेशन पर किया । इस दौरान अधिकारियों ने गेट संख्या 26 सी के पास स्थित पावर स्टेशन का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्?यक दिशा निर्देश दिया। बुधवार को डीआरएम बनारस मण्डल सुनील कुमार झां और सीआरएस एके जैन ने संयुक्त रूप से सिसवा स्टेशन पर हो रहे रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया, और आवश्यक निर्देश दिए । इसके बाद अधिकारियों ने गेट संख्या 26 सी के पास बने एसएसपी (पावर स्टेशन )का निरीक्षण किया । बतातें चलें कि इस पावर स्टेशन से सिसवा से घुघली-खड्डा के बीच विद्युत आपूर्ति का कार्य किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पैसेंजर ट्रेनों के लेट चलने की शिकायत पर डीआरएम ने कहा कि जल्द ही अधिकारियों से बात कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सिसवा रेलवे स्टेशन पर पैदल पुल बनने का कार्य जल्द होने की बात कही। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विद्युत अधिकारी डी राय अभियोजन निदेशक एसके दुबे , स्टेशन अधीक्षक संजय गौड़, अमित कुमार ,एलआइयू रेलवे श्यामनरायण ¨सह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। घुघली संवाददाता के अनुसार गोरखपुर- नरकटियागंज रूट का विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण होने के बाद सीआरएस रेलवे व डीआरएम विभागीय अधिकारियों व तकनीकी अभियंताओं के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर विद्युत उपकरणों व संयंत्रों का निरीक्षण किया । साथ ही साथ अभिलेखों और साफ सफाई का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया। फस्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, सिग्नल रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए संचालन नियम बोर्ड को सामने लगाने मौके पर उपस्थित यातायात निरीक्षक व स्टेशन अधीक्षक शैलेश श्रीवास्तव को निर्देश दिया। तत्पश्चात वे विद्युत संचालन कक्ष में पहुंचकर लगाए गए उपकरणों की जांच कर जानकारी ली। डीआरएम झा ने बताया कि विद्युतीकरण का काम लगभग हो चुका है । जल्द ही ट्रायल के लिए मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद ट्रेनों का संचलन शुरू हो जाएगा। ।

----------------

डीआरएम को सौंपा ज्ञापन:

कोठीभार, महराजगंज:

सिसवा रेलवे स्टेशन पर डीआरएम और सीआरएस के निरीक्षण के दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिसवा जगदीश प्रसाद जायसवाल ने डीआरएम को ज्ञापन देकर रेलवे की जमीन पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत पेड़ लगाने और रेलवे की खाली जमीन पर मोबाइल शौचालय लगाने के लिए रेल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की मांग की । जिससे कि लोग खुले में शौच से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी