सुर-लय-ताल की जुगलबंदी से गुलजार हुआ मंच

महराजगंज: महराजगंज लोकरंजन महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाले गायन, नृत्य व एकांकी के लिए रविवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:07 PM (IST)
सुर-लय-ताल की जुगलबंदी से गुलजार हुआ मंच
सुर-लय-ताल की जुगलबंदी से गुलजार हुआ मंच

महराजगंज: महराजगंज लोकरंजन महोत्सव में प्रस्तुत किए जाने वाले गायन, नृत्य व एकांकी के लिए रविवार को नगर के एक वाटिका में आडिशन हुआ। 42 विद्यालयों के करीब पांच सौ के अधिक कलाकारों के सुर-लय-ताल की जुगलबंदी से मंच गुलजार हुआ।

सुबह 10 बजे से गायन व नृत्य के लिए आडिशन शुरू हुआ। जिसमें लोकसंगीत पर आधारित कार्यक्रम के लिए टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी। किसी ने देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य किया तो किसी ने सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए गीत प्रस्तुत किए। लंबे समय बाद जिले में हो रहे महोत्सव में प्रतिभागिता को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। आडिशन में नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय, माध्यमिक व महाविद्यालय छात्र-छात्राओं ने अपना हुनर दिखाया। प्रशासन की तरफ से सीडीओ राम¨सहासन प्रेम, एडीएम इंद्रभूषण वर्मा, एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा, डीआईओएस अशोक कुमार ¨सह व बीएसए जगदीश शुक्ल ने तथा निर्णायक समिति में शामिल वीरेंद्र ¨सह, डा.परशुराम गुप्ता, डा. घनश्याम शर्मा, केएम अग्रवाल, शमशुल हुदा खां, राजेश ¨सह, सुनील सरगम व अमित अंजन आदि ने विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर नजर रखी। इस दौरान डा. घनश्याम पांडेय, विमल पांडेय, ¨वध्यवासिनी ¨सह, महेंद्रानंद जायसवाल, एसएस पटेल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

----------------

chat bot
आपका साथी