गोरखपुर के सांसद व समर्थकों पर लाठीचार्ज का विरोध

मछुआरा समाज को आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद और समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने का निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय बैठक कर विरोध जताया। इसके बाद जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 10:41 PM (IST)
गोरखपुर के सांसद व समर्थकों पर लाठीचार्ज का विरोध
गोरखपुर के सांसद व समर्थकों पर लाठीचार्ज का विरोध

महराजगंज: मछुआरा समाज को आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद और समर्थकों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने का निर्बल इंडियन शोषित हमारा आमदल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय बैठक कर विरोध जताया। इसके बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

जिलाध्यक्ष ईश्वरशरण मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन के ऊपर एससी एससी एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित की जाए। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। इसमें लापरवाही करने वाले सभी तहसीलदारों पर कार्रवाई की जाए। अगर मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन और उग्र होगा।

इस दौरान शैलेंद्र निषाद, रमेश निषाद, राधेश्याम निषाद, सिकंदर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी