भूख हड़ताल पर बैठे रहे किसान

: चीनी मिल गड़ौरा गेट पर गन्ना किसानों सहित श्रमिक व पूर्व सैनिकों का आठवें दिन जारी रहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:20 PM (IST)
भूख हड़ताल पर बैठे रहे किसान
भूख हड़ताल पर बैठे रहे किसान

महराजगंज :

चीनी मिल गड़ौरा गेट पर गन्ना किसानों सहित श्रमिक व पूर्व सैनिकों का आठवें दिन भूख हड़ताल समेत धरना 19वें दिन भी जारी रहा। भूख हड़ताल पर बैठे लल्लन साहनी की हालत काफी खराब हो गई । दोपहर को सीएचसी निचलौल के अधीक्षक डा. बीके शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही पूर्व सैनिक मनोज कुमार राना का सात किग्रा वजन कम होने के साथ उनका भी ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया है। भूख हड़ताल पर बैठे गन्ना किसान लल्लन साहनी ने मंगलवार की सुबह से ही बोलना बंद कर दिया है। गजानन मिश्रा, राजीव मिश्रा ,अरुण कुमार पांडे ,चक्रपाणि द्विवेदी ,रवि शुक्ला, अमरीश मिश्रा ,सूबेदार मेजर बहादुर गुरुंग, बहादुर थापा , कैप्टन हरि बहादुर गुरुंग ,सूबेदार छोटेलाल, अमला यादव सहित चीनी मिल के कर्मचारी व गन्ना किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी