संचारी रोग पर वार के लिए आज से चलेगा अभियान

संचारी रोग पर वार के लिए आज से चलेगा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 11:37 PM (IST)
संचारी रोग पर वार के लिए आज से चलेगा अभियान
संचारी रोग पर वार के लिए आज से चलेगा अभियान

संचारी रोग पर वार के लिए आज से चलेगा अभियान

महराजगंज: संचारी रोग पर वार के लिए एक जुलाई से अभियान शुरू होगा। इस दौरान क्षयरोगी, बुखार से पीड़ित और कुपोषित बच्चे जहां घर-घर खोजे जाएंगे, वहीं लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। अभियान में 10 विभागों को शामिल किया गया है। अभियान के तहत एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह तथा 16 से 31 तक दस्तक पखवारा मनाया जाएगा। इसमें जापानी इंसेफ्लाइटिस ( जेई) एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) और अन्य संचारी रोगों की निगरानी की जाएगी। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम (ट्रिपल ए) घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, क्षय रोग लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच व उपचार के लिए अस्पताल भेजवाने का काम करेंगी। इस दौरान कुपोषित बच्चों को भी चिहि्नत किया जाएगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग,पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा। नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्र में तथा पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध जल, सफाई, मच्छरों की रोकथाम, संवेदनशील क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त कराने और नालियों की सफाई के अलावा शुद्ध जल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल और वातावरणीय स्वच्छता के प्रयास करेगा। पशुपालन विभाग सूअरबाड़ों को आबादी से दूर करवाने का प्रबंधन, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषित बच्चों के चिहिन्त कर उन्हें पुष्टाहार वितरित करने, जन जागरूकता व संवेदीकरण, दिमागी बुखार के दिव्यांग बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलवाने, शिक्षा विभाग वाट्स एप ग्रुप के जरिये जन जागरूकता अभियान व संवेदीकरण करेगा। यूनिसेफ के डीएमसी अनिल कुमार तोमर ने बताया कि क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण लेने के बाद लाइन लिस्टिंग कर एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि ऐसे व्यक्तियों की समय से जांच और उपचार शुरू हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान से जुड़े सभी विभागों और कर्मचारियों को निष्ठा से कार्य करते हुए इसे सफल बनाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी