मोदी की दहाड़ से भयभीत है विपक्ष : पंकज चौधरी

12 अप्रैल को कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दहाड़ से गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उनकी रैली पार्टी से जुड़े लोगों में नई ऊर्जा का संचार करेगी। रैली को ऐतिहासिक बनाने की ²ष्टि से सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं । यह बातें भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने शुक्रवार को सिसवा विधानसभा के मधुबनी किशुनपुर रामनगर गड़ौरा गुरली रमगढ़वा पैकौली सोहट भारत खंड पंकड़ी व कमता में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2019 06:22 AM (IST)
मोदी की दहाड़ से भयभीत है विपक्ष : पंकज चौधरी
मोदी की दहाड़ से भयभीत है विपक्ष : पंकज चौधरी

महराजगंज: 12 अप्रैल को कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दहाड़ से गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उनकी रैली पार्टी से जुड़े लोगों में नई ऊर्जा का संचार करेगी। रैली को ऐतिहासिक बनाने की ²ष्टि से सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं । यह बातें भाजपा सांसद पंकज चौधरी ने शुक्रवार को सिसवा विधानसभा के मधुबनी, किशुनपुर, रामनगर, गड़ौरा, गुरली रमगढ़वा, पैकौली, सोहट, भारत खंड पंकड़ी व कमता में जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य किया है । किसान, नौजवान, महिलाएं व बुजुर्गों सभी के हितों के ²ष्टिगत पार्टी ने योजनाएं संचालित की , तथा उसका लाभ पात्रों को दिलाने का कार्य किया है। मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। भाजपा ने अपने कार्यकाल में गरीबों को आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य, बिजली सहित मूलभूत सुविधा को मुहैया कराया गया है। सुरक्षा को लेकर भी सख्त कदम उठाए गए हैं। हर वर्ग खुशहाल है। इस दौरान पूर्व विधायक अवनींद्र नाथ द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, विनोद पटेल, विनोद उपाध्याय, अभिषेक पांडेय, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहन पटेल, तारा चौधरी, बचनु प्रधान, घूरे चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी