नेपाली शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह नेपाली शराब बरामद किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 11:20 PM (IST)
नेपाली शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार
नेपाली शराब की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

महराजगंज:

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाए जा रहे नेपाली शराब की खेप को पकड़ लिया। यह बरामदगी नौतनवा थाना क्षेत्र के नेपाली नई बस्ती के पिलर नंबर 527 के नोमेंस लैंड के पास हुई। पकड़े गए तस्कर की पहचान राजन जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी जुगौली थाना सोनौली कोतवाली के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह के समय एसएसबी व पुलिस के जवान सीमा पर गश्त कर रहे थे। अभी वह नेपाली नई बस्ती के के तरफ बढ़े ही थे कि उन्हें नेपाल से एक युवक मोटर साइकिल पर बोरे लादकर आते हुआ दिखाई दिया। जवानों ने नोमेंस लैंड के पिलर संख्या 527 के पास स्थित उसे रुकने का इशारा

किया। एसएसबी व पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। जवानों ने उसे घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ लिया। बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें रखा 710 शीशी नेपाल शराब बरामद हुआ। इस दौरान एसएसबी 66 वीं वाहिनी के एसआई जीएस वर्मा, सुरेंद्र कुमार, सेवक दास, अमित कुमार, सुमेर ¨सह, सुधीर कुमार व नौतनवा थाने के एसआई मनोज कुमार ¨सह, अवधेश ¨सह, हरेंद्र पांडेय, रामनाथ आदि मौजूद रहे। सहायक कमांडेंट जीतलाल नर बताया कि बरामद शराब व मोटर साइकिल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। नौतनवा थाना प्रभारी केपी यादव ने बताया कि शराब व बाइक को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी