मातृभाषा के प्रति निष्ठावान बनने की जरूरत: प्राचार्य

महराजगंज स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के हिदी विभाग द्वारा गुरुवार को मातृभाष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:07 AM (IST)
मातृभाषा के प्रति निष्ठावान बनने की जरूरत: प्राचार्य
मातृभाषा के प्रति निष्ठावान बनने की जरूरत: प्राचार्य

महराजगंज: स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के हिदी विभाग द्वारा गुरुवार को मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डा. उमेश प्रसाद यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमे अपनी मातृभाषा के प्रति निष्ठावान बनने की जरूरत है। मातृभाषा हिदी के अनवरत विकास पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जन-जन के जीवन के साथ हिदी जुड़ी हुई है।

हिदी के विभागाध्यक्ष डा. राणा प्रताप तिवारी ने हिदी के उत्थान में भारतीयों की जीवटता पर जोर देते हुए उसके भविष्य की समृद्धि पर विश्वास जताया। हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विजय आनन्द मिश्र ने मातृभाषा दिवस के अवसर पर राष्ट्र भाषा हिन्दी के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्व पटल पर इसकी गरिमामय उपस्थिति को भारतवासियों की सच्ची विजय के रूप में बताया। इस अवसर पर भूगोल विभागाध्यक्ष डा. दिवाकर सिंह, बी. एड. विभाग के डा. गोपाल सिंह, भूगोल विभाग के डा. के. आर. यादव, समाजशास्त्र के डा. देवेन्द्र कुमार पाठक, संस्कृत विभाग की डा. नंदिता मिश्रा एवं डा. नेहा,डा. शांति शरण मिश्र, अर्थशास्त्र के डा. छट्ठू यादव, अग्रेजी के डा. मिथिलेश चौधरी, संस्कृत के डा. अशोक कुमार वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहें ।

chat bot
आपका साथी