सामूहिक प्रयास से पूरा होगा प्रेरणा लक्ष्य: डायट प्राचार्य

विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:31 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:31 AM (IST)
सामूहिक प्रयास से पूरा होगा प्रेरणा लक्ष्य: डायट प्राचार्य
सामूहिक प्रयास से पूरा होगा प्रेरणा लक्ष्य: डायट प्राचार्य

महराजगंज: फरेंदा विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितही बुजुर्ग में शुक्रवार को शिक्षक संकुल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य रविद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति से लेकर प्रदेश स्तर के रिसोर्स पर्सन मिलकर काम करेंगे तभी निर्धारित समय से पूर्व प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण सूर्य बहादुर सिंह ने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य के लिए निर्धारित माड्यूल का हम सभी को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेना चाहिए। साथ ही आनलाइन प्रशिक्षण भी लेते रहने की जरूरत है। खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य के साथ ही 14 पैरामीटर्स पर विद्यालयों को संतृप्त करने का कार्य भी हम सभी को करना है। एआरपी कृष्ण कुमार मौर्य द्वारा छितही बुजुर्ग शिक्षक संकुल का सपोर्टिव सुपरविजन किया गया। संचालन नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ मौर्य, शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री आनंद पाल गौतम, अजय कुमार कुशवाहा, युवराज कुमार, राजकुमार, आशा लता, भीम कुमार, सिधु बाला, उमेश चन्द,राजेश पाण्डेय, वाहिद अली, सुग्रीव प्रसाद,फिरोजा खातून सहित अन्य लोग मौजूद रहे। दीक्षा एप लोड कराने छात्रों के घर पहुंचे गुरुजी

महराजगंज: संकुल स्तरीय मासिक बैठक न्याय पंचायत अहिरौली के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी दीक्षित में शुक्रवार को हुई। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्याम सुंदर पटेल ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई-पाठशाला, मोहल्ला पाठशाला,दीक्षा एप आदि को बढ़ाने पर जोर दिया। उसके बाद एकेडमी संदर्भ दाता (एआरपी)डा. नित्यानंद मिश्र के नेतृत्व में परिषदीय स्कूल के गुरुजी गांव व मोहल्ले में रह रहे बच्चों के घर-घर जाकर उनके अभिभावकों को दीक्षा एप के बारे में जानकारी दी। इस दौरान 53 अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा एप लोड भी कराया। एप को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक प्रयोग में लाकर बच्चों की पढ़ाई को प्रभावित होने से रोकने के लिए शिक्षक इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के साथ ही साथ ही एप डाउनलोड करने के बाद इसके प्रयोग का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि दीक्षा एप को बढ़ावा देने और उसका प्रयोग बढ़ाने के लिए विभाग ने योजना बनाई है। इसमें शिक्षक विद्यालय और आसपास के छात्र और उनके अभिभावकों को इससे जोड़कर एप के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान बृजेंद्र पटेल, हरीलाल यादव, मृत्युंजय पाठक, विपिन मणि, ओम प्रकाश कनौजिया, डा. अनुराधा, भावना थामस, अंजुम आरा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी