जेल में दंत रोग से ग्रसित 36 बंदियों का हुआ इलाज

चिकित्सकों ने 250 मरीजों की जांच की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:05 PM (IST)
जेल में दंत रोग से ग्रसित 36 बंदियों का हुआ इलाज
जेल में दंत रोग से ग्रसित 36 बंदियों का हुआ इलाज

महराजगंज: जिला कारागार में गुरुवार को दंत रोग से ग्रसित बंदियों के उपचार के लिए मुफ्त डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल के दंत रोग के चिकित्सक डा. पारितोष सिंह ने 36 बदियों के दांतों को चेक कर दवा दी। साथ ही उससे होने वाली बीमारियों के बारे में व उससे बचाव की जानकारी दी। उन्होनें भोजन के बाद ब्रश कर दांतों की सफाई व मुंह को साफ रखने की सलाह दी।

नौतनवा संवाददाता के अनुसार बनैलिया मंदिर परिसर सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय निश्शुल्क नेत्र जांच व दवा वितरित शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। शिविर के प्रबंधक रविद्र शर्मा ने बताया कि राज आई हास्पिटल गोरखपुर के अनुभवी चिकित्सकों ने 250 मरीजों की जांच की है। इस दौरान डा.अनिल श्रीवास्तव, रिकू जायसवाल, दुर्गा मद्धेशिया, गौतम जायसवाल, ऋषि जायसवाल, नवीन चंद, शिव जायसवाल,सरदार जसपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी