सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहा स्क्रैप का अवैध कारोबार

महराजगंज नेपाल सीमा सटे भारतीय गांव व कस्बों में कबाड़ (स्क्रैप) का अवैध कारोबार चल रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:05 AM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहा स्क्रैप का अवैध कारोबार
सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहा स्क्रैप का अवैध कारोबार

महराजगंज: नेपाल सीमा सटे भारतीय गांव व कस्बों में कबाड़ (स्क्रैप) का अवैध कारोबार चल रहा है। सोनौली व नौतनवा व ठूठीबारी कस्बों में कबाड़ की दर्जनों गोदाम बनाएं गए हैं। जहां नेपाल से तस्करी के माध्यम से लाए गए लोहे, प्लास्टिक व कबाड डंप किया जा रहा हैं। इसके अलावा सोनौली कस्बा, कुंसेरवा बाईपास, भगवानपुर, सेमरातर, हरदीडाली, सुंडी, शेखफरेंदा के राजियाघाट, जारा व चंडीथान आदि गांवों में नेपाल से लाया गया कबाड़ भंडारित किया जा रहा है। जहां से कबाड़ को पिकअप व ट्रक पर लाद कर कोल्हुई की एक रजिस्टर्ड दुकान पर भेजा जा रहा है। कबाड़ (स्क्रैप) के इस पूरे खेल में राजस्व को प्रतिमाह करोड़ों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। एसडीएम जसधीर सिंह का कहना है कि नौतनवा व सोनौली क्षेत्र में कबाड़ (स्क्रैप) की कोई पंजीकृत दुकानों की कोई जानकारी नहीं है। अगर बिना वैध कागजात के कोई कबाड़(स्क्रैप) भंडारण हो रहा है, तो उसके खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी