सरकारी धन के गबन में जेई,सेक्रेटरी,प्रधान समेत पांच पर मुकदमा

प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी की फटकार के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने सरकारी धन के गबन के आरोप में अवर अभियंता ग्राम सचिव प्रधान समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी धन के गबन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 12:05 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:13 AM (IST)
सरकारी धन के गबन में जेई,सेक्रेटरी,प्रधान समेत पांच पर मुकदमा
सरकारी धन के गबन में जेई,सेक्रेटरी,प्रधान समेत पांच पर मुकदमा

महराजगंज: प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी की फटकार के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने सरकारी धन के गबन के आरोप में अवर अभियंता, ग्राम सचिव, प्रधान समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी धन के गबन के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद सरकारी महकमे में खलबली मची हुई है। बीडीओ मिठौरा जगदीश त्रिपाठी द्वारा कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा है कि रामपुरमीर गांव में आंगनबाड़ी हेतु 6.05 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। तत्कालीन अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विश्राम प्रसाद सिहांनिया, तत्कालीन ग्राम सचिव अमरेंद्र कुमार पटेल, ग्राम प्रधान कुसुम देवी, रोजगार सेवक हरिभजन खरवार व विजय लक्ष्मी इंटर प्राइजेज हरिहरपुर द्वारा अनियमितता कर 4.19 लाख रुपये का भुगतान करा लिया गया और आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नहीं कराया गया। जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि उक्त आरोपितों द्वारा सरकारी धन गबन किया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अवर अभियंता समेत पांचों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी