भाजपा सरकार में देश का हुआ सर्वाधिक विकास: सांसद

महराजगंज: पिछले 67 वर्षों की तुलना में केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने चार व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 12:01 AM (IST)
भाजपा सरकार में देश का हुआ सर्वाधिक विकास: सांसद
भाजपा सरकार में देश का हुआ सर्वाधिक विकास: सांसद

महराजगंज: पिछले 67 वर्षों की तुलना में केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में देश का सर्वाधिक विकास किया है। केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाया है। उक्त बातें केंद्र सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में विकास का नया इतिहास लिख दिया है। केंद्र सरकार ने मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, पं. दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ऋण मोचन योजना, शादी अनुदान, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, आयुष्मान भारत योजना चलाकर देश के लाखों लोगों को लाभान्वित किया। बार्डर एरिया डेवलपमेंट योजना के तहत जिले सड़क, पुलिया, शौचालय, सोलर लाइट लगवाया गया। गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 579.34 करोड़ रुपये खर्च किए गए। गोरखपुर-परतावल-महराजगंज-ठूठीबारी राजमार्ग घोषित है। इसके अलावा इंद्रपुर-परतावल-पनियरा-भौराबारी-बस्ती, इंद्रपुर-परतावल-महराजगंज-धानी-उसका राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित हुआ। जनपद में केंद्रीय सड़क निधि योजना के तहत 181.58 किमी सड़क का निर्माण कराया गया। सांसद ने कहा की केंद्रीय विद्यालय, हेड पोस्ट आफिस एवं पासपोर्ट आफिस सरकार ने स्वीकृति दे दी है। बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जिले के हर गांव में विद्युतीकरण, शौचालय, आवास एवं पेंशन योजना से लाखों परिवार लाभान्वित हुए हैं। विकास की नई ऊंचाइयों पर जनपद को ले जाने के लिए प्रयासरत हूं।

chat bot
आपका साथी