समस्याओं को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

महराजगंज: आदर्श नगर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व सभासद संग उपनगर वासियों ने न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 12:04 AM (IST)
समस्याओं को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
समस्याओं को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

महराजगंज: आदर्श नगर पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व सभासद संग उपनगर वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मांगों के समर्थन में धरना दिया, तथा समस्याओं से संबंधित चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी व प्रभारी अधिशासी अधिकारी को सौंप कर समस्या समाधान की मांग की है। समस्याओं के सभी ¨बदुओं पर समाधान के लिए उप जिलाधिकारी ने अनशनकारी एवं नगर पंचायत कर्मियों से बात कर निश्चित समयावधि में समाधान करने का आश्वासन दिया है । शैलेश पांडेय एवं बरगदवा वार्ड के पूर्व सभासद जय ¨सह यादव के संयुक्त अगुवाई में धरनारत लोगों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भू स्वामित्व प्रमाण पत्र देने में आनाकानी कर रहा है , तथा उसके लिए निर्धारित शुल्क लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास तथा शौचालय निर्माण में भी जांच के नाम पर भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। प्रभारी अधिशासी अधिकारी देवेश गुप्त को दिए गए चार सूत्रीय ज्ञापन में नगर पंचायत में भू स्वामित्व प्रमाण पत्र हेतु जमा प्रार्थना पत्रों को तीन महीने बीत जाने के बाद भी उपलब्ध न कराने, वित्तीय वर्ष 2015-16व 2016-17 में शौचालय निर्माण हेतु चयनित लाभार्थियों को धन आहरित न किए जाने, नोडल एजेंसी द्वारा भेजे गए कर्मियों द्वारा लेआउट लेने में राजनीतिक हस्तक्षेप किए जाने तथा आदर्श नगर पंचायत द्वारा जेई-एईएस प्रभावित होने के बावजूद वार्डों में बेखौफ घूम रहे सुअरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग शामिल रही। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक जकाउल्ला खान, मोहनलाल, अवधेश, रामचंद्र मद्धेशिया, राजू, शंकर, सुरेश, कवला देवी, सुभावती, चंदा, नीलू ,संगीता, हरिहर, संदीप, सहित दर्जनों अनशनकारी पुरुष महिलाएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी