बिजली बिल जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याज

बिजली के बड़े बकाएदारों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने बकाएदारों को नए साल की सौगात दी है। सरचार्ज माफी योजना के तहत 31 जनवरी तक बकाये बिल का एक मुश्त भुगतान कर ब्याज में पूर्ण छूट प्राप्त कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 11:27 PM (IST)
बिजली बिल जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याज
बिजली बिल जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याज

महराजगंज :बिजली के बड़े बकाएदारों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने बकाएदारों को नए साल की सौगात दी है। सरचार्ज माफी योजना के तहत 31 जनवरी तक बकाये बिल का एक मुश्त भुगतान कर ब्याज में पूर्ण छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपना पंजीकरण कराना होगा और 31 मार्च 2019 तक पूर्ण भुगतान करना अनिवार्य होगा। योजना शहरी व ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। ब्याज माफी की इस स्कीम से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के हित में तमाम जनकल्याणकारी योजना जैसे मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाना, स्वघोषित कटिया कनेक्शन का नियमितीकरण व सौभाग्य योजना चलाई जा रही है। इनसे गरीब एवं असहाय उपभोक्ताओं को जहां बड़ी राहत मिल रही है वहीं सरकार ने घरेलू एवं व्यवसायिक कनेक्शन के बड़े बकायेदारों को भी राहत देते हुए ब्याज माफी जैसी योजना शुरू की है। विद्युत उप केंद्र परतावल के अवर अभियंता कार्तिकेय वर्मा ने बताया की बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं को एक से 31 जनवरी तक एलएमवी-1, एलएमवी-2 के बकायों के मूल धन राशि का 30 प्रतिशत अग्रिम बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। माह दिसंबर 2018 तक के विद्युत बिल के सरचार्ज धनराशि से पंजीकरण शुल्क घटाते हुए ब्याज सौ प्रतिशत समाप्त कर छूट का लाभ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी