बनरसिहा में बौद्ध सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिहा कला में स्थित तथागत भगवान बुद्ध की ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध देवदह के विकास के लिए शासन व प्रशासन की ओर से कवायद तेज हो गई है। तथागत के कदमों तले नाम से होने वाले बौद्ध सम्मेलन की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 11:57 PM (IST)
बनरसिहा में बौद्ध सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
बनरसिहा में बौद्ध सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

महराजगंज: जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनरसिहा कला में स्थित तथागत भगवान बुद्ध की ननिहाल के रूप में प्रसिद्ध देवदह के विकास के लिए शासन व प्रशासन की ओर से कवायद तेज हो गई है। तथागत के कदमों तले नाम से होने वाले बौद्ध सम्मेलन की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसे लेकर शुक्रवार को देवदह में ही Xह्नह्वश्रह्ल;तथागत के कदमों तलेXह्नह्वश्रह्ल; शीर्षक पर एक विशाल शोध सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि नामालोप लद्दाख होंगे। डा. पंत व नालंदा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. रमेश प्रसाद समेत कई इतिहासकार व पुरातत्वविद शामिल होंगे। आयोजन को लेकर देवदह विकास समिति के पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि सांसद पंकज चौधरी द्वारा मामला लोकसभा में उठाने के बाद अब देवदह के विकास की आधारशिला जल्द रखे जाने की उम्मीद जग गई है। ग्रामीण देवदह के विकास में रोजगार की संभावना भी तलाश रहे हैं। इस दौरान नौतनवा तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, डीपीआरो, खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव, सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डा. घनश्याम पांडेय, समाजसेवी विमल पांडेय, देवदह बौद्ध विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र राव, जितेंद्र गौतम, सुयश त्रिपाठी, अरविद पटेल सहित काफी लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी