बकाया न जमा करने पर दो को जेल

तहसीलदार रत्नाकर मिश्र व नायब तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में राजस्व वसूली टीम ने दो बकायेदारों को जेल भेज दिया है। खबर के मुताबिक राजस्व वसूली टीम सुबह आठ बजे से परिवार न्यायालय भरण पोषण के बाकीदार बुनियाद निवासी सराय खुटहा के पास पहुंची, बकाया जमा करने के लिए दबाव बनाई, लेकिन बकाया जमा न करने के कारण बकायेदार को जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:19 PM (IST)
बकाया न जमा करने पर दो को जेल
बकाया न जमा करने पर दो को जेल

महराजगंज: तहसीलदार रत्नाकर मिश्र व नायब तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में राजस्व वसूली टीम ने दो बकायेदारों को जेल भेज दिया है। खबर के मुताबिक राजस्व वसूली टीम सुबह आठ बजे से परिवार न्यायालय भरण पोषण के बाकीदार बुनियाद निवासी सराय खुटहा के पास पहुंची, बकाया जमा करने के लिए दबाव बनाई, लेकिन बकाया जमा न करने के कारण बकायेदार को जेल भेज दिया। इसके बाद टीम नटावा पहुंची, यहां सुनील पर यूनियन बैंक का बकाया होने पर जेल भेज दिया। तहसीलदार ने कहा कि जिनके ऊपर किसी भी प्रकार का बकाया है, वह तत्काल जमा कर दें। अन्यथा उनकी गिरफ्तारी एवं कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी