डायरिया पखवारा की कार्ययोजना तैयार करें

मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी कार्यालय सभागार में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने समीक्षा बैठक करते हुए 19 मई से 9 जून तक चलने वाले डायरिया पखवारा की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 12:14 AM (IST)
डायरिया पखवारा की कार्ययोजना तैयार करें
डायरिया पखवारा की कार्ययोजना तैयार करें

महराजगंज: मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी कार्यालय सभागार में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेंद्र प्रसाद ने समीक्षा बैठक करते हुए 19 मई से 9 जून तक चलने वाले डायरिया पखवारा की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय से कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराएं, ताकि उसके अनुसार अभियान को सफल बनाया जा सके। स्वास्थ्य कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि डायरिया पखवारा के दौरान आशा घर-घर जाकर ओआरएस की घोल वितरित करेंगी। स्कूल में आयरन की गोली उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रसव जांच पुस्तिका गांवों में गर्भवती महिलाओं में वितरित किया जाए। इसे सीएचसी, पीएचसी पर डंप पाया गया तो संबंधित जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान निचलौल में गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम (एचबीएनसी) की प्रगति खराब पाए जाने पर उन्होंने बीसीपीएम को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। कहा कि इसमें तत्काल सुधार लाएं। बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता पटेल, डीपीएम नीरज सिंह, अरविद पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी