पिकअप पर लदी 10 बोटा साखू की लकड़ी बरामद

धानी बाजार के खंड़खड़िया पुल के पास से मंगलवार की भोर में वन विभाग की टीम ने पिकअप पर लादकर ले जाई जा रही 10 बोटा साखू की लकड़ी बरामद करने में सफलता पाई है वहीं तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त मार्ग से वन विभाग को लकड़ी ले जाने की मुखबिर द्वारा सूचना कई दिनों से मिल रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:19 PM (IST)
पिकअप पर लदी 10 बोटा साखू की लकड़ी बरामद
पिकअप पर लदी 10 बोटा साखू की लकड़ी बरामद

महराजगंज: धानी बाजार के खंड़खड़िया पुल के पास से मंगलवार की भोर में वन विभाग की टीम ने पिकअप पर लादकर ले जाई जा रही 10 बोटा साखू की लकड़ी बरामद करने में सफलता पाई है, वहीं तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त मार्ग से वन विभाग को लकड़ी ले जाने की मुखबिर द्वारा सूचना कई दिनों से मिल रही थी। वन विभाग की टीम ने मंगलवार की भोर में उक्त स्थान की घेरा बंदी की। इसी दौरान तस्कर पिकअप पर लकड़ी लादकर आते दिखाई दिए। टीम के द्वारा रुकने की इशारा देख तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले। टीम के लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाने में तस्कर सफल रहे। बरामद पिकअप व लकड़ी को रेंज परिसर में लाया गया है। रेंजर फरेंदा डीएन पांडेय, अनिल सिंह, दुर्गादत्त राय, विजय श्रीवास्तव, एजाज खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी