बृजमनगंज क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान

क्षेत्र में निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां लुभावने ऑफर दे रहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:55 PM (IST)
बृजमनगंज क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान
बृजमनगंज क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान

महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र में इन दिनों सभी मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। क्षेत्र में निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां लुभावने ऑफर दे रहीं हैं। वही दूसरी तरफ सभी कंपनियों के मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त होने से उपभोक्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहें है। बीएसएनएल के नेटवर्क फेल की समस्या से बैंक सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के कार्य भी प्रभावित हो जा रहा है। स्थानीय बीएसएनएल कार्यालय में कोई कर्मचारी तैनात न होने से तकनीकी समस्या का निराकरण नहीं हो पाता। जिससे बैंकों सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल, रोहन चौधरी, पंकज श्रीवास्तव, रूपनारायण जायसवाल, नटवर गोयल, विष्णु जायसवाल, प्रदीप चौधरी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने नेटवर्क समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी