आयुष्मान भारत योजना बनी मरीजों के लिए संजीवनी

सदर ब्लाक के कृत पीपरा में आयोजित मेले में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण -सदर विधायक ने मेले का किया उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 10:44 PM (IST)
आयुष्मान भारत योजना बनी मरीजों के लिए संजीवनी
आयुष्मान भारत योजना बनी मरीजों के लिए संजीवनी

महराजगंज:

केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीबों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, केंद्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत देश में स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर बन चुकी है यह गरीब मरीजों के लिए संजीवनी बनी हुई है। यह बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने शुक्रवार को ग्राम सभा कृत पिपरा में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए कही।

उन्होंने कहाकि नौनिहालों के स्वास्थ्य की चिता भी हमारी सरकार कर रही है, कुपोषित बच्चों को भी सरकारी चिकित्सालयों में रखकर उनके स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल की जा रही है। कार्यक्रम को सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी ने भी संबोधित किया।

आयोजित स्वास्थ्य मेले में केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 30 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। 100 से ज्यादा ग्रामीणों का निश्शुल्क चिकित्सीय परीक्षण करा आवश्यक उपचार दिया गया।

इस अवसर पर बाल विकास विभाग द्वारा विधायक के हाथों वेट मशीन का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, डॉ ठाकुर भरत श्रीवास्तव, डॉ रश्मि श्रीवास्तव, डॉ नंदिनी, डॉ अनिकेश, ग्राम प्रधान संजीव शर्मा, वीरेंद्र लोहिया, राम बेलास पटेल, भारतेंदु मणि त्रिपाठी, अजय कुमार पटेल, नरेंद्र पटेल, सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी