30 जून तक पूरा कराना होगा जनगणना का कार्य : डीएम

छह से आठ प्रगणकों पर एक पर्यंवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी तथा फील्ड कार्य प्रगणक व सुपरवाईजर द्वारा किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 11:24 PM (IST)
30 जून तक पूरा कराना होगा जनगणना का कार्य : डीएम
30 जून तक पूरा कराना होगा जनगणना का कार्य : डीएम

महराजगंज: जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में भारत की जनगणना 2021 की मकान सूचीकरण एवं मकानों तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को समय से पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।

डीएम ने कि जनगणना का कार्य 16 मई से 30 जून 2020 के मध्य पूर्ण कर लेना है। मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर हेतु प्रत्येक ग्राम अथवा नगरीय क्षेत्र के आवश्यकतानुसार एक या एक से अधिक मकान सूचीकरण ब्लाकों में विभक्त किया जाएगा। इसमें 800 से 850 व्यक्तियों की जनसंख्या निर्धारित होगी। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व तहसीलदार तथा नगरपालिकायों व नगर पंचायत के ईओ को निर्देशित किया है कि अपने-अपने तहसीलों की ग्राम व नगर पंचायतों की ब्लाक गठन कर सूची उपलब्ध कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, नौतनवा एसडीएम जसपाल सिह, निचलौल अभय गुप्ता, सभी तहसीलदार व नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी