एनीमिया मुक्त भारत के लिए निकाली गई रैली

महराजगंज एनीमिया मुक्त भारत और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा शुक्रवार को जा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:09 AM (IST)
एनीमिया मुक्त भारत के लिए निकाली गई रैली
एनीमिया मुक्त भारत के लिए निकाली गई रैली

महराजगंज: एनीमिया मुक्त भारत और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महेंद्र कुमार ने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। रैली सक्सेना चौक तक गई, फिर इसके बाद पुन: मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर पहुंची। जहां आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि जिले में लिगानुपात बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत जागरूक कर रहा है। बालिकाओं और किशोरियों में खून की कमी दूर करने के लिए उनके स्वास्थ्य की निरंतर जांच कराई जाती है तथा हर सप्ताह आयरन की गोलियां खिलाई जाती है। रैली में जिला मलेरिया अधिकारी त्रिभुवन चौधरी, परिवार नियोजन के सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव, बृजेश कुमार विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी