लोस चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। अभियान चला कर नए मतदाता बनाने का कार्य चल रहा है। चुनाव ड्यूटी के लिए वेबसाइट पर कर्मचारियों का डाटा फीडिग कराया जा रहा है। मतदान केंद्रों का निर्धारण हो गया है। संवेदनशील अति संवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्र का चयन हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 12:12 AM (IST)
लोस चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज
लोस चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज

महराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। अभियान चला कर नए मतदाता बनाने का कार्य चल रहा है। चुनाव ड्यूटी के लिए वेबसाइट पर कर्मचारियों का डाटा फीडिग कराया जा रहा है। मतदान केंद्रों का निर्धारण हो गया है। संवेदनशील, अति संवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्र का चयन हो गया है।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए लोकसभा क्षेत्र को पांच जोन व 24 सेक्टर में बांटा गया है और जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को 10-10 मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निर्वाचन कार्यालय में मतदान केंद्र वार मतदाता सूची तैयार कराई जा रही है। कंप्यूटर पर निर्वाचन कर्मी नवल किशोर, प्रमोद कुमार सिंह, विक्रम प्रसाद, आरके राम, वकील राव, इरशाद आलम आदि फीडिंग के कार्य में जुटे हैं।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी थाना क्षेत्रों में मनबढ़ व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामवार मनबढ़ लोगों की सूची तैयार कर पाबंद कराया जा रहा है। शस्त्र लाइसेंस लेने वालों को सूचीबद्ध कराया जा रहा है। अधिसूचना जारी होते ही लाइसेंसी शस्त्र जमा कराने का कार्य शुरू होगा।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक पवन अग्रवाल ने बताया कि मतदान कार्मिकों के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी वेबसाइट पर फीड कराए जा रहे हैं। सप्ताह भीतर सभी कर्मचारियों के डाटा फीडिग का कार्य पूरा हो जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल ने शनिवार को चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से गुरुवार को चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की थी और आवश्यक निर्देश दिए थे। इस निर्देश के अनुपालन में चुनाव संबंधी तैयारी कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी