60 लाख रुपये का गबन, मुकदमा

भट्ठा मालिक ने पनियरा थाने में दर्ज कराया मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 04:30 PM (IST)
60 लाख रुपये का गबन, मुकदमा
60 लाख रुपये का गबन, मुकदमा

महराजगंज: ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मैनेजर ने मालिक का 60 लाख रुपये गबन कर लिया। लेनदेन के हिसाब में झोल मिलने पर मालिक ने पूछताछ शुरू की तो मैनेजर फरार हो गए। पीड़ित मालिक ने बुधवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर लिया।

गोरखपुर के गोरखनाथ निवासी विवेक चंदानी पुत्र ओमप्रकाश का पनियरा कस्बे में ईंट भट्ठा है। वहां गोरखनाथ निवासी कमल सत्यदेवा मैनेजर के रूप में काम करता था। काम करने के दौरान मालिक को धोखे में रखकर ईंट भट्ठे का रुपया एकत्र कर जमा करने लगा। मालिक को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। इस बीच उसने ईंट के जमा करीब 60 लाख रुपये गबन कर लिया। हिसाब होने पर मामला प्रकाश में आया। पहले तो मालिक ने मैनेजर से रुपये लौटाने को कहा, लेकिन वह भट्ठा छोड़कर फरार हो गया। रुपये मांगने पर गाली गलौज व धमकी देने लगा। 23 मई को विवेक चंदानी ने पनियरा थाने में तहरीर दी। आरोप सही मिलते ही पुलिस ने कमल सत्यदेवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ दिलीप शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में सच्चाई सामने आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी