महिला चिकित्सक व वार्ड ब्याय समेत 56 कोरोना पॉजिटिव

लक्ष्मीपुर रतनपुर सीएचसी नौतनवा में इंडियन व सिसवा में पंजाब नेशनल बैंक हुआ सील

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 06:09 AM (IST)
महिला चिकित्सक व वार्ड ब्याय समेत 56 कोरोना पॉजिटिव
महिला चिकित्सक व वार्ड ब्याय समेत 56 कोरोना पॉजिटिव

महराजगंज: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रतनपुर सीएचसी की महिला चिकित्सक व लक्ष्मीपुर के वार्ड ब्याय समेत 56 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद लक्ष्मीपुर व रतनपुर सीएचसी को सील कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार को आठ लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 475 हो गई है। छह लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। अबतक 297 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 172 है। सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर पुरैना में भर्ती करा दिया गया है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक बागापार, दो सदर, एक चौक बाजार, एक रामपुरमीर, तीन परतावल व एक सिसवा बाजार, एक टेढ़वा कुटी, दो बिस्मिलनगर महराजगंज, दो मिठौरा, दो बल्लो खास, एक घुघुली, दो टीबी क्लीनिक महराजगंज, तीन राजीव नगर, दो पनियरा, दो धनेवा-धनेई, दो गांधीनगर, एक सीएचसी रतनपुर, एक अंबेडकरनगर, एक लखिमा थरुवा, 10 शास्त्रीनगर, एक नौतनवा, एक महुअवा ढाला, एक रानीपुर पुरंदरपुर तथा एक हमीदनगर महराजगंज का निवासी है। सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि 45 पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर अस्पताल पुरैना में भर्ती कराया गया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिजनों का भी नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। नौतनवा व सिसवा में बैंक सील:

सिसवा कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में संक्रमित युवक द्वारा लेनेदेन किए जाने की जानकारी पर अग्रिम आदेश तक के लिए बैंक को बंद कर दिया गया है। बैंक पर इस बाबत नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। नौतनवा संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिद्धार्थनगर वार्ड में स्थित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद शुक्रवार को एसडीएम जसधीर सिंह ने बैंक को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कर्मचारी के निवास स्थान वाल्मीकिनगर को चारों तरफ से बैरिकेडिग कर उन्हें घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बैंक को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बैंक के सभी कर्मचारियों को दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी