प्राइवेट वाहन कर रहे लाखों का राजस्व नुकसान

महराजगंज: भारत-नेपाल को जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली से देश के कोने-कोने में आने-जाने वाले य

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 12:05 AM (IST)
प्राइवेट वाहन कर रहे लाखों का राजस्व नुकसान

महराजगंज: भारत-नेपाल को जोड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली से देश के कोने-कोने में आने-जाने वाले यात्रियों को गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए प्रदेश सरकार ने 2008 में सोनौली डिपो की स्थापना की थी। यहां से मध्यम एवं लम्बी दूरी के लिए कई दर्जन बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत सीमा पर प्राइवेट वाहनों से परिवहन निगम को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। सोनौली डिपो से प्रतिदिन लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मथुरा, दिल्ली, सोनीपत इत्यादि के लिए अत्याधुनिक सुविधायुक्त बसों की सुविधा प्रदान कराई गई है, लेकिन इन सबके बावजूद इस सरहद पर प्राइवेट वाहन मालिकों का इतना दबाव है कि ठीक डिपो गेट के सामने प्राइवेट वाहनों ने नेपाली एवं अन्य यात्रियों को उनकी इच्छा के विपरीत जबरदस्ती बैठाया जाता है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लच्छीराम यादव ने कहा कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी