ब्लाक प्रमुख पद के दस सीटों पर सपा का कब्जा

महराजगंज: रविवार को संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा की साइकिल ने तेज रफ्तार पकड़ी। आज आठ सीटों

By Edited By: Publish:Sun, 07 Feb 2016 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 10:21 PM (IST)
ब्लाक प्रमुख पद के दस सीटों पर सपा का कब्जा

महराजगंज: रविवार को संपन्न हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में सपा की साइकिल ने तेज रफ्तार पकड़ी। आज आठ सीटों पर हुए चुनाव में छह सीटों पर सपा प्रत्याशी या उनके बागी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की तो, एक- एक सीट बसपा व भाजपा के खाते में गई। पूर्व मंत्री शिवेंद्र ¨सह के भाई सपा प्रत्याशी मानवेंद्र ¨सह चुनाव हार गए, तो बसपा प्रत्याशी विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय के भतीजे सतीश पांडेय लक्ष्मीपुर से चुनाव जीत गए हैं। सपा विधायक सुदामा प्रसाद के लड़के संजय कुमार घुघली, निचलौल, पनियरा और मिठौरा की सीट पहले ही निर्विरोध रूप से सपा के खाते में जा चुकी हैं। इस प्रकार जिले की बारह सीटों में से दस सीटों पर सपा व पार्टी बागी उम्मीदवारों का कब्जा रहा।

जिले की बारह ब्लाकों पर सुबह 11 बजे से मतदान की प्रक्रिया काफी गहमा गहमी के बीच शुरू हुई। अपने अपने बीडीसी सदस्यों को पहले से सुरक्षित किए हुए ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार वाहनों से लेकर ब्लाक तक पहुंच रहे थे। लक्जरी वाहनों के भीतर मतदाताओं को देख प्रतिद्वंदी व आमजन वोटों के समीकरण का गुणा गणित भी लगाते रहे। जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस के जवान सुरक्षा के मद्देनजर मुश्तैद रहे। भीड़ को तितर बीतर करने के लिए पुलिस रूक रूक अपना रौब भी गांठती रही। उधर सिसवा में वोट देने जा रहे बीडीसी सदस्य को वाहन से खींचने व वाहन तोड़ने को लेकर मामला गर्म भी रहा। लेकिन भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद होने के कारण मामला शांत हो गया। खबर मिलते ही जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक भारत ¨सह ने निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश दिया। घुघली संजय कुमार, निचलौल आभा यादव, पनियरा चंदा जायसवाल, मिठौरा रामनिवास यादव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान के दिन आज सदर में कुल 104 बीडीसी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि परतावल में भी सभी 113 बीडीसी ने वोट डाले। जिसमें दो मत अवैध रहे। सिसवा में कुल 102 में से 101 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बृजमनगंज में 99 मत पड़े। इसमें एक मत अवैध रहे। धानी में 33 मत पड़े, इसमें एक मत अवैध रहे। लक्ष्मीपुर में भी 106 वोट पड़े। इसमें एक मत अवैध रहे। फरेंदा में 94 तथा नौतनवां में सभी 121 मतदाताओं ने वोट डालकर अपना ब्लाक प्रमुख चुना। जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक भारत ¨सह ने सिसवा के अलावा सदर सहित अन्य ब्लाकों पर मतदान व मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

---------------------------------------------------------------------------------------------

सदर विकास खंड

1- किरन गुप्ता, सपा 57 मत, विजयी

2- गजल आफाक 47 मत

3- किरन पाल- 0 मत

जीत का अंतर- 10 मत

-----------------------------------------

परतावल विकास खंड

1- हरिशंकर वर्मा सपा, 71 मत, विजयी

2- धीरज यादव 40 मत

जीत का अंतर- 31 मत

-----------------------------------------

सिसवा विकास खंड

1- उदय प्रताप ¨सह सपा 55 मत विजयी

2- मानवेंद्र ¨सह 45 मत

जीत का अंतर- 10 मत

----------------------------------------

बृजमनंगज विकास खंड

1- तारा देवी भाजपा 65 मत भाजपा विजयी

2- चैइती देवी सपा 33 मत

जीत का अंतर- 32 मत

------------------------------------------

धानी विकास खंड

1- महबूब आलम सपा 23 मत विजयी

2- देवेंद्र मोहन चौधरी 9 मत

जीत का अंतर- 14 मत

-------------------------------------------

फरेंदा विकास खंड

1- राम प्रकाश ¨सह सपा बागी 68 मत विजयी

2- उर्मिला चौधरी सपा- 26 मत

जीत का अंतर- 42 मत

---------------------------------------------

लक्ष्मीपुर विकास खंड

1- सतीश पांडेय बसपा 70 मत विजयी

2- सरदार तेज पांल सपा 35 मत

जीत का अंतर- 35 मत

----------------------------------------------

नौतनवा विकास खंड

1- सावित्री देवी सपा 68 मत विजयी

2- ¨वद्रावती देवी 53 मत

जीत का अंतर- 15 मत

-----------------------------------------------

chat bot
आपका साथी