स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक पर जुर्माना

महराजगंज : एटीएम से पैसा आहरित न होने के बाद भी 40 रुपए कटौती होने के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 10:56 PM (IST)
स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक पर जुर्माना

महराजगंज : एटीएम से पैसा आहरित न होने के बाद भी 40 रुपए कटौती होने के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम के अध्यक्ष श्रीनारायण उपाध्याय ने बैंक रोड गोरखपुर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक पर 14 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। सिसवा बाजार ब्लाक के ग्राम हरखपुरा निवासी लालधारी प्रसाद यादव ने उपभोक्ता फोरम में परिवाद दाखिल कर शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा बैंक रोड गोरखपुर व शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा बैंक रोड पर उत्पीड़न करने व क्षतिपूर्ति न देने का आरोप लगाया। आरोप यह कि दोनो बैंकों के एटीएम से धन निकालना चाहा। धन का आहरण नहीं हुआ और दोनो ही बैंकों ने एटीएम प्रयोग के नाम पर रुपए काट लिए। इसकी जानकारी दोनो बैंकों के प्रबंधकों को लिखित रूप से दी पर उन्होंने समस्या का निदान नहीं किया तो विधिक नोटिस दी। इस नोटिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। दोनो बैंकों के प्रबंधकों के कारण मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न झेला। इससे बीपी हाई हो गया और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, आज भी इलाज चल रहा है। इसलिए दोनो बैंकों के प्रबंधकों से 50 हजार रुपए क्षतिपूर्ति दिलायी जाए। फोरम अध्यक्ष ने साक्ष्य के अभाव में पीएनबी के शाखा प्रबंधक को जुर्माने से मुक्त कर दिया।

chat bot
आपका साथी