सांई की कृपा से हो रहा है सब काम

फोटो--19 एम.आर.जे.-25,26 परिचय--भजन प्रस्तुत करते कलाकार व उपस्थित श्रद्धालु। जागरण जागरण संवाद

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 08:39 PM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 08:39 PM (IST)
सांई की कृपा से हो रहा है सब काम

फोटो--19 एम.आर.जे.-25,26

परिचय--भजन प्रस्तुत करते कलाकार व उपस्थित श्रद्धालु। जागरण

जागरण संवाददाता, सिसवा बाजार, महराजगंज:

सांई बाबा प्रतिमा स्थापना समारोह व सांई जागरण भक्तिभाव से सराबोर रहा। सिसवा बाजार स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में सांई भक्तों की उपस्थिति में भजन गायिकी का ऐसा जादू चला कि पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया। भजन गायक अमित अंजन ने सांई तेरी कृपा से सब काम हो रहा है। करते हों सांई बाबा तेरा नाम हो रहा है, चल छोड़ सारे काम, चल सिरडी धाम, सांई रखना हमारी लाज पर उपस्थित जन थिरकने को मजबूर हो गये। दिनेश बावरिया ने भी सांई की महिमा अपरमपार सहित अन्य गीतों को गाकर भक्ति को भावपूर्ण बना दिया।

महिला गायक लीशा शर्मा ने बजरंग बली दरश दिखलाजा के गायन से भक्ति झूमने लगे। भक्त जनों द्वारा श्रीराम मंदिर दरबार सत्य सांई बाबा का फूलों से किया गया भव्य श्रृंगार मन भावन था। देर रात तक चल रहे जगराता में देर तक भक्तजन गोता लगाते रहे। इस अवसर पर भगवती प्रसाद स्वर्णकार, शंभूनाथ मद्धेशिया, गोविंद सोनी, वेद प्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश सोनी, केराम सिंह, राजेश मद्धेशिया, बैजनाथ रौनियार, लालजी सिंह, दीनानाथ जायसवाल, अर्जुन केसरी, गणेश रौनियार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी