फीस के लिए छात्रा को धूप में खड़ा किया

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 10:56 PM (IST)
फीस के लिए छात्रा को धूप में खड़ा किया

महराजगंज:

श्यामदेउरवा के परतावल कस्बा में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा को शिक्षक ने सिर्फ इस लिए कक्षा से बाहर निकाल दिया कि उसका फीस नहीं जमा था। कक्षा से बाहर निकल कर छात्रा धूप में खड़ी रही। छुट्टी होने के बाद स्कूली वाहन से अन्य बच्चों के साथ घर पहुंची।

लखीमा गांव निवासी अरूण कुमार की पुत्री अंकिता परतवाल कस्बा में स्थित एक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। सोमवार सुबह सात बजे वह बस से स्कूल पढ़ने गई थी। फीस जमा न होने के कारण एक शिक्षक ने छात्रा को कक्षा से बाहर निकाल दिया। कक्षा से निकाले जाने के बाद छात्रा विद्यालय परिसर में धूप में खड़ी रही। डेढ़ बजे के बाद स्कूल से छुट्टी होने पर वह स्कूल बस से घर पहुंची। घर पहुंचने के बाद बच्ची ने अभिभावकों से आप बीती बताई। उसके कुछ देर बाद तेज बुखार से बालिका गंभीर हो गई। मंगलवार सुबह छात्रा के पिता अरूण कुमार उपाध्याय ने विद्यालय पहुंच कर प्रिंसिपल से कक्षा से बाहर निकाले जाने का कारण पूछा। उसके बाद वह खण्ड शिक्षा अधिकारी के वहां शिकायत पत्र देने चले गए। जिला तहसील दिवस होने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील दिवस में निचलौल गए थे बालिका के पिता ने मोबाइल फोन से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा कि फीस के लिए छात्रा को कक्षा से बाहर निकाला जाना गंभीर मामला है। कार्रवाई के लिए पत्र लिखूंगा।

chat bot
आपका साथी