मेट्रो से घर तक पहुंचाएगी Yulu Bike और इलेक्ट्रिक कीटो टेंप Lucknow News

लखनऊ में अब मेट्रो स्टेशन से लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाएगे युलू बाइक और इलेक्ट्रिक कीटो टेंपो। अधिकारी कर रहे हैं वार्ता।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 11:23 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 04:27 PM (IST)
मेट्रो से घर तक पहुंचाएगी Yulu Bike और इलेक्ट्रिक कीटो टेंप Lucknow News
मेट्रो से घर तक पहुंचाएगी Yulu Bike और इलेक्ट्रिक कीटो टेंप Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। मेट्रो स्टेशन से अगर आपका घर तीन से चार किलोमीटर दूर है तो पांच रुपये में इलेक्टिक कीटो टेंपो आपको घर पहुंचाएगी। हैदराबाद, कोचीन, नोएडा के बाद लखनऊ में भी अपनी सर्विस देने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड से कीटो कंपनी ने वार्ता शुरू कर दी है। तीन व पांच सीट वाली कीटो इलेक्टिक टेंपो आने वाले समय में मेट्रो स्टेशनों से मिल सकती है। कंपनी के अध्यक्ष वेणुगोपाल राव नेलुटला कहते हैं कि पब्लिक की डिमांड के हिसाब से इन्हें स्टेशनों पर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन में भी फीडर सर्विस के रूप में प्रतिभाग करने का प्रयास किया जा रहा है।

यूलू से एक बार में 65 किमी करें सफर

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए यूलू मिरेकल को लॉन्च किया गया है। अर्बन मोबिलिटी इंडिया में यूलू मिरेकल का सफर सचिव आवास एवं शहरी विकास दुर्गा शंकर मिश्र ने भी किया। कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी चार्ज करने पर 65 किलोमीटर तक यूलू मिरेकल को चलाया जा सकेगा। 50 हजार कीमत वाली यूलू को मेट्रो फीडर सर्विस से जोड़ने की बात कही गई है। हालांकि मेट्रो के अधिकारियों ने अभी कोई कंक्रीट बात न होने की बात कही। उधर, कंपनी ने दावा किया है कि मेट्रो स्टेशन से इसे आसानी से लिया जा सकेगा। एक बार लॉग इन करने पर यात्री को दस रुपये देने होंगे। गाड़ी रोकने पर और फिर प्रति मिनट का एक रुपये चार्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी