पहलवान विनेश फोगाट को अभ्यास के दौरान चोट लगने से रो पड़ी

महिला पहलवानों के उत्साहवर्धन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहलवान विनेश फोगाट को अभ्यास के दौरान चोट लग गई।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 09:16 PM (IST)
पहलवान विनेश फोगाट को अभ्यास के दौरान चोट लगने से रो पड़ी
पहलवान विनेश फोगाट को अभ्यास के दौरान चोट लगने से रो पड़ी

लखनऊ (जेएनएन)। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने जा रही भारत की महिला पहलवानों की नजरें पदकों पर हैं। बुधवार को साई सेंटर में महिला पहलवानों के उत्साहवर्धन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहलवान विनेश फोगाट को अभ्यास के दौरान चोट लग गई। उनके आंसू छलक पड़े। उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि फिजियो और कोच का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। वह अपनी पहली बाउट से पहले तक फिट हो जाएंगी। 

साई की कार्यकारी निदेशक रचना गोविल ने बताया कि महिला पहलवान साक्षी मलिक, पूजा ढांडा, बबिता फोगाट, विनेश फोगाट, किरन गोदारा, दिव्या काकरान ने यहां लगे कैंप में ट्रेनिंग ली है। बुधवार को उनकी हौसलाअफजाई के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला पहलवानों ने बताया कि पूरी तैयारी कर ली है, देश के लिए गोल्ड लेकर ही आएंगे। मुख्य कोच कुलदीप सिंह मलिक ने बताया कि इस बार महिला पहलवानों का दल काफी मजबूत है। सभी काफी मेहनत की है, हमें पूरा विश्वास है कि हम गोल्ड मेडल जीतकर ही आएंगे। महिला पहलवान पांच अप्रैल को लखनऊ से दिल्ली व छह अप्रैल को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी। उनके साथ मुख्य कोच कुलदीप सिंह मलिक, अलका तोमर व फिजियो धीरेंद्र प्रताप सिंह भी जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी