उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में होगी वर्चुअल क्लास, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन दाखिले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज को लेकर मूलभूत संसाधनों को और बेहतर बनाने के भी आदेश अधिकारियों को दिए।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 08:19 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में होगी वर्चुअल क्लास, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन दाखिले
उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में होगी वर्चुअल क्लास, विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन दाखिले

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच सरकारी प्राइमरी स्कूलों और माध्यमिक स्कूलों में वर्चुअल क्लासेज ही पढ़ाई जाएंगी। अभी विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। एक जुलाई से सरकारी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाएगा। वहीं छह जुलाई से माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक व कर्मचारी ड्यूटी पर आएंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में की गई बैठक में लिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज को लेकर मूलभूत संसाधनों को और बेहतर बनाने के भी आदेश अधिकारियों को दिए। अभी कोरोना आपदा के बीच बचाव के सभी जरूरी उपायों के साथ ही गतिविधियां होंगी। विश्वविद्यालयों व डिग्री कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत के लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दाखिले संभवत: मेरिट के आधार पर ही इस बार लिए जाएंगे, क्योंकि प्रवेश परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं होगा। सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों को ऑनलाइन दाखिले लेने के निर्देश दिए गए। वहीं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को ही आयोजित होगी। इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए।

परिषदीय शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण 20 जुलाई से : सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय ने क्लासरूम की पढ़ाई को सरल और रोचक बनाने के लिए ध्यानाकर्षण, आधारशिला और प्रशिक्षण संग्रह जैसे तीन मॉड्यूल विकसित किए हैं। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को इन मॉड्यूल का ऑनलाइन प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी की अगुआई में संबंधित ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन देंगे। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों के बैच बनाएंगे। शिक्षकों को दीक्षा ऐप और मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी