UPPSC Exam Calendar 2022: यूपीपीएससी ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर, जानिए पीसीएस प्री एग्जाम की डेट

UPPSC Exam Calendar 2022 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि अभी कई विभागों का अधियाचन मिलना है। अधियाचन के अनुरूप भर्ती का विज्ञापन निकाला जाएगा। नए विज्ञापन की परीक्षाएं आरक्षित की गई तारीखों में कराई जाएंगी।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 12:08 AM (IST)
UPPSC Exam Calendar 2022: यूपीपीएससी ने जारी किया वार्षिक परीक्षा कैलेंडर, जानिए पीसीएस प्री एग्जाम की डेट
यूपीपीएससी ने वर्ष 2022 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वर्ष 2022 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। नए कैलेंडर में पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 12 जून तय की गई है, जबकि उसकी मुख्य परीक्षा 27 सितंबर को होगी। अभी आयोग ने मार्च से सितंबर तक की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। इन सात महीनों में 18 परीक्षाएं कराई जाएंगी।

वहीं, आठ व 22 मई, 19 व 22 मई, तीन, आठ, नौ व 11 जुलाई, 11 सितंबर, नौ व 16 अक्टूबर, सात नवंबर, चार व 18 दिसंबर की तारीख आरक्षित है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि अभी कई विभागों का अधियाचन मिलना है। अधियाचन के अनुरूप भर्ती का विज्ञापन निकाला जाएगा। नए विज्ञापन की परीक्षाएं आरक्षित की गई तारीखों में कराई जाएंगी।

वर्ष 2022 की प्रस्तावित परीक्षाएं पांच मार्च : प्रोग्रामर ग्रेड-2/कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी/प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 के अंतर्गत कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी व ग्रेड-2 परीक्षा। 13 मार्च : प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज मुख्य परीक्षा 2020 15 मार्च : असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कालेज (स्क्रीनिंग परीक्षा) 2020 22 मार्च : प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2021 23 मार्च से : पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा तीन अप्रैल से : सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 10 अप्रैल : स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा 2017 (पुनर्विज्ञापित 2022) 17 अप्रैल : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 24 अप्रैल : समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2021 एक मई : प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मुख्य परीक्षा 2021 15 मई : पशु चिकित्सा अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2020 25 मई : प्रोग्रामर गे्रेड-2/ कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी/ प्रबंधक (सिस्टम) परीक्षा 2021 12 जून : सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रा.) परीक्षा 2022 24 जुलाई : स्टाफ नर्स (पुरुष) मुख्य परीक्षा 2017 31 जुलाई : चिकित्सा अधिकारी (सामुदायिक स्वास्थ्य) आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं परीक्षा 2021 14 अगस्त : प्रवक्ता होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2020 28 अगस्त : सहायक रेडियो अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2018 27 सितंबर : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा 2022

chat bot
आपका साथी