UP Government Action: कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन 30 तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का सुंदरीकरण 15 नवंबर तक

UP Government Action प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में मुख्य सचिव ने की समीक्षा। फरवरी 2021 तक श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 43 फीसद काम हो चुका। कुल लागत 345.27 करोड़ रुपये है। नमामि गंगे योजना की समीक्षा में कुल 45 में से 16 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 02:48 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 02:48 PM (IST)
UP Government Action: कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन 30 तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का सुंदरीकरण 15 नवंबर तक
UP Government Action: नमामि गंगे योजना की समीक्षा में कुल 45 में से 16 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। Kanpur Metro Update: प्रदेश में चल रही तमाम बड़ी परियोजनाओं को योगी सरकार इस वर्ष पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। मुख्य सचिव आरके तिवारी द्वारा की गई प्रोजेक्ट मॉनीटर‍िंग ग्रुप की बैठक में प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन तीस नवंबर तो श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर मंदिर के विस्तारीकरण एवं सुंदरीकरण का पूरा काम 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

मंगलवार को यहां हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों ने बताया कि फरवरी, 2021 तक श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का 43 फीसद काम हो चुका। यह परियोजना 15 नवंबर, 2021 तक पूरी हो जाएगी। कुल लागत 345.27 करोड़ रुपये है। कानपुर मेट्रो परियोजना की समीक्षा में बताया गया कि सभी काम तेजी से कराए जा रहे हैं। आइआइटी से मोतीझील के बीच सभी नौ एलीवेटेड स्टेशन का 70 फीसद काम हो चुका है। कॉरिडोर व डिपो में ट्रैक बिछाया जा रहा है, जिसे 31 अक्टूबर, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। ट्रायल रन 30 नवंबर, 2021 तक पूरा हो जाएगा। मुख्य सचिव ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की। 

नमामि गंगे योजना की समीक्षा में बताया गया कि सीवरेज के कुल 45 में से 16 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। 24 पर तेजी से काम चल रहा है और पांच प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में हैं। इसी तरह अमृत योजना में 12562.11 करोड़ रुपये की 289 परियोजनाओं की डीपीआर अनुमोदित की जा चुकी है। 11512.78 करोड़ रुपये की 282 परियोजनाओं के लिए शासनादेश जारी हो चुके हैं। 260 परियोजनाओं के टेंडर स्वीकृत हो गए और 16 प्रक्रिया में हैं। वहीं, 1669.45 करोड़ रुपये की लागत के 115 काम पूरे हो चुके हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद स‍िंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी