डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का निर्देश- बीएड व टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में अनियमितता पर तत्काल करें कार्रवाई

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सभी कुलपति मंडलायुक्त डीएम एसपी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी जेडी व डीआइओएस से कहा कि बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा के साथ सात व आठ अगस्त को टीजीटी 17 व 18 अगस्त को पीजीटी परीक्षा होनी है। सभी इम्तिहान पारदर्शी व नकलविहीन कराए जाएं।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:24 PM (IST)
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का निर्देश- बीएड व टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में अनियमितता पर तत्काल करें कार्रवाई
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि हर हाल में परीक्षाएं शांतिपूर्ण, नकलविहीन व पारदर्शी होनी चाहिए।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएस) जहां प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) परीक्षा 2021 को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। लिखित परीक्षा के दौरान अनियमितता होने पर तत्काल कार्रवाई होगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सोमवार को योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर हाल में परीक्षाएं शांतिपूर्ण, नकलविहीन व पारदर्शी होनी चाहिए।

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सभी कुलपति, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जेडी व डीआइओएस से कहा कि बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा के साथ चयन बोर्ड की सात व आठ अगस्त को टीजीटी, 17 व 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा होनी है। सभी इम्तिहान पारदर्शी व नकलविहीन कराए जाएं। उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए, गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों में शारीरिक दूरी का पालन व फर्नीचर आदि के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए। जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय बनाकर स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करा ली जाए।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बीएड सहित अन्य आयोगों की होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को शुचिता पूर्ण कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने असामाजिक तत्वों व संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिए, कहा कि उनकी विशेष निगरानी की जाए। समीक्षा बैठक में कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय आलोक कुमार राय, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा, एडीजी एसटीएफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी