UP Coronavirus News: अब 48 जिलों में कोरोना के पांच से कम संक्रम‍ित, 129 नए केस, दो संक्रमितों की हुई मौत

UP Coronavirus News Update उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 129 नए केस मिले। नए संक्रम‍ितों के मुकाबले कहीं ज्यादा 177 रोगी स्वस्थ हुए हैं। यूपी में अब मामले घटकर 898 रह गए हैं। 24 घंटे में दो संक्रम‍ितों की मौत हुई।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:33 PM (IST)
UP Coronavirus News: अब 48 जिलों में कोरोना के पांच से कम संक्रम‍ित, 129 नए केस, दो संक्रमितों की हुई मौत
Coronavirus News Update: यूपी के 18 जिलों में कोरोना का अब एक भी मरीज नहीं।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से घट रहा है। अब 48 जिलों में कोरोना के पांच से कम मरीज हैं। 18 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 129 नए मरीज मिले। नए मिले मरीजों के मुकाबले कहीं ज्यादा 177 रोगी स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस घटकर 898 रह गए हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हुई। अभी तक कोरोना से कुल 20.78 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.53 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक कुल 23,516 लोगों की मौत हुई है।

जिन 18 जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं है, उसमें अयोध्या, बदायूं, बलिया, बलरामपुर, भदोही, देवरिया, एटा, हाथरस, कानपुर देहात, कौशांबी, महाराजगंज, मऊ, मीरजापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, शाहजहांपुर व सुलतानपुर शामिल हैं। इस समय सबसे ज्यादा 313 रोगी गौतम बुद्ध नगर में, दूसरे नंबर पर 152 रोगी गाजियाबाद व तीसरे नंबर पर 90 मरीज लखनऊ में हैं। देश में सबसे ज्यादा 11.32 करोड़ लोगों की कोरोना जांच यूपी में की गई है।

14 लोग कोरोना की चपेट में, 10 ने दी मात : कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। गुरुवार को 14 लोग चपेट में आए हैं। 10 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है। चिनहट में चार, अलीगंज में तीन लोग वायरस की जद में आ गए हैं। आलमबाग, रेडक्रास में दो-दो लोग वायरस की चपेट में पाए गए। जबकि कैसरबाग, इंदिरानगर और सिलवर जुबली में एक-एक लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सभी सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 95 फीसदी मरीज बिना लक्षणों के हैं। जबकि पांच फीसदी मरीजों में हल्के सर्दी-जुकाम व बुखार के लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित के संपर्क में आने वाले कम से कम 50 लोगों की जांच कराई जा रही है। ताकि संक्रमण के प्रसार पर आसानी से काबू पाया जा सके।

chat bot
आपका साथी