UP Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,032 नए केस मिले, छह लोगों की मौत

UP Coronavirus News Update उत्तर प्रदेश में मार्च महीने में लगातार ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। एक मार्च को जब 87 रोगी मिले तो लगा संक्रमण थमेगा लेकिन यह उल्टा तेजी से बढ़ने लगा है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 07:30 AM (IST)
UP Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,032 नए केस मिले, छह लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,032 नए रोगी मिले हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,032 नए रोगी मिले हैं। वर्ष 2021 के बीते करीब तीन महीने में मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। पहले 30 दिसंबर, 2020 को इससे ज्यादा 1,043 रोगी मिले थे। वहीं चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित छह और रोगियों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में मार्च महीने में लगातार ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। एक मार्च को जब 87 रोगी मिले तो लगा संक्रमण थमेगा, लेकिन यह उल्टा तेजी से बढ़ने लगा है। अब संक्रमण की रफ्तार करीब 12 गुना तक बढ़ गई है। 20 जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। बीते 24 घंटे में राजधानी में सर्वाधिक 347 रोगी मिले। प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,648 रोगी लखनऊ में ही हैं।

चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित छह और रोगियों की मौत हुई। अभी तक कुल 8,779 मरीजों की मौत हुई। अब तक कोरोना से 6.11 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.96 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट घटकर 97.6 प्रतिशत हो गया है। मार्च की शुरुआत में यह 98.25 फीसद था। राजधानी समेत जिन 20 जिलों में संक्रमण बढ़ रहा है उसमें कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, उन्नाव, सुल्तानपुर, फिरोजाबाद, मथुरा व बलरामपुर शामिल है। अब एक्टिव केस बढ़कर 5,824 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 1.44 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 3.42 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

इन जिलों में कोरोना के ज्यादा रोगी

जिला : मरीज लखनऊ : 1,648 वाराणसी : 326 प्रयागराज : 269 मेरठ : 247 कानुपर : 210 गाजियाबाद : 210

मार्च में 174 फीसद बढ़े कोरोना संक्रमित : मार्च में कोरोना से संक्रमित रोगियों की संख्या में 174 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है। 28 फरवरी को 2,104 एक्टिव केस थे और अब 26 मार्च को यह बढ़कर 5,824 हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी