UP सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, आरोपित हिरासत में

Death Threat to UP CM Yogi Adityanath डायल 112 के वाट्स एप नंबर पर मैसेज के जरिए दी थी धमकी। इसमें कुख्यात अपराधी विकास दुबे का भी नाम लिखा गया था।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:32 PM (IST)
UP सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, आरोपित हिरासत में
UP सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, आरोपित हिरासत में

लखनऊ, जेएनएन। Death Threat to UP CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मंगलवार को यह मैसेज मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। मैसेज में मुख्यमंत्री के साथ साथ कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारोपित विकास दुबे को भी जान से मारने की बात लिखी गई थी।

एसीपी मोहनलालगंज डॉक्टर संजीव सिन्हा के मुताबिक, अहिमामऊ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। छानबीन में पता चला कि धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया है। इसके बाद पुलिस टीम को पड़ताल में लगाया गया। पुलिस ने मंगलवार शाम को मैसेज भेजने वाले एक 12वीं के छात्र को पकड़ा है। छात्र को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने छात्र के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे उसने मैसेज भेजा था। 

उधर, मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने फोन कर विकास दुबे के विधान भवन के पास होने की सूचना दी। कहा गया कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर फरार ढाई लाख रुपये का इनामिया विकास दुबे विधान भवन के बाहर खड़ा है। यह सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई। सूचना कर्ता ने पुलिस को यह भी बताया था कि विकास दुबे की तरह दिखने वाले शख्स के पास कानपुर नंबर की गाड़ी भी है। इसके बाद आनन फानन पुलिस की टीमें विधान भवन के पास पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। इस बीच पता चला कि वह व्यक्ति विकास दुबे नहीं है। पूछने पर उस व्यक्ति ने बताया कि वह एक अधिकारी को लेकर विधान भवन आया था और बाहर खड़ा होकर उनका इंतजार कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स को छोड़ दिया। 

21 मई की देर रात भी आया था धमकी भरा मैसेज 

बता दें, इससे पहले भी मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी 21 मई की देर रात लगभग साढ़े बारह बजे यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सएप मैसेज के जरिए मिली थी। यह मैसेज डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर पर आया था। मैसेज में लिखा है कि 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। वह (एक खास समुदाय का नाम लिखा) की जान का दुश्मन है।' 

 
chat bot
आपका साथी