यूपी बोर्ड ने जारी किया अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट, 10वीं में 90.75 व 12वीं में 77.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल

UP Board Marks Improvement Exam Result 2021 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत बालकों से अधिक है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 08:57 AM (IST)
यूपी बोर्ड ने जारी किया अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट, 10वीं में 90.75 व 12वीं में 77.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत बालकों से अधिक है। अंक सुधार परीक्षा के अंतर्गत हाईस्कूल में 90.75 प्रतिश छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 77.76 रहा। हाईस्कूल में बालक 80.59 व बालिकाओं के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 92.90 रहा। वहीं, इंटरमीडिएट में 74.85 बालक व 83.62 प्रतिशत बालिकाओं को सफलता मिली है।

यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित की गई अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल में 37952 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें संस्थागत 36809 व व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं की संख्या 1143 थी। परीक्षा में 33042 संस्थागत व 834 व्यक्तिगत छात्र-छात्रा शामिल हुए। इसमें कुल 30744 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। सफल होने वालों में संस्थागत 30107 व व्यक्तिगत विद्यार्थियों की संख्या 637 है।

इसी प्रकार इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा के लिए कुल 41381 छात्र-छात्रा पंजीकृत थे। इसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 34583 रही। संस्थागत की 24814 व व्यक्तिगत विद्यार्थियों की संख्या 2079 रही। परीक्षा में कुल शामिल 34583 परीक्षार्थियों में बालकों की संख्या 23118 व बालिकाओं की संख्या 11465 रही। इसमें सफल होने वालों में बालकों की 17305 व बालिकाओं की संख्या 9588 है। बोर्ड की वेबसाइट पर मंगलवार की शाम परिणाम अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा देने वाले छात्र-छात्रा उसका अवलोकन कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 2022 की परीक्षा में 2021 वालों को भी मौका : यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 में बिना परीक्षा के प्रोन्नत किए गए परीक्षार्थियों को वर्ष 2022 की परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। इसके पहले अंक सुधार परीक्षा कराकर उसमें शामिल होने का अवसर दिया था। वर्ष 2021 के छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। अंक सुधार परीक्षा में पास होने वालों को छोड़ अन्य सभी परीक्षार्थी इसमें शामिल हो सकेंगे। बोर्ड ने सरकार के निर्देश पर इस फैसले के साथ ही परीक्षा फार्म भरने की तारीख फिर बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दी है। वर्ष 2021 के परीक्षार्थी भले ही 2022 के परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा देंगे, लेकिन उनके प्रमाणपत्र व अंकपत्र पर परीक्षा उत्तीर्ण का वर्ष 2021 ही लिखा जाएगा।

कक्षा नौ व 11 में अब 20 तक पंजीकरण : परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाने के साथ ही यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ 11 में छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। इस तारीख तक चालान के माध्यम से शुल्क जमाकर छात्र-छात्राओं का विवरण परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

ऐसे चेक करें अंक सुधार परीक्षा परिणाम सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://results.upmsp.edu.in/ पर जाएं। यहां पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा परिणाम के लिंक मिलेंगे। अपने रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना जिला चयनित कर रोल नंबर भरें। सबमिट करते ही अपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी