स्मृति ईरानी ने ब‍िना नाम ल‍िए कसा तंज, कहा-पहले पांच साल में सिर्फ वोट मांगने आते थे अमेठी के सांसद

स्मृति ईरानी ने कहा सलोन विधानसभा क्षेत्र और अमेठी लोकसभा क्षेत्र ने ऐसा समय देखा जब सांसद पांच साल में एक दफा वोट मांगने नजर आता था। और उसी सलोन विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व डीह ब्लाक में हमने प्रधानमंत्री की मन की बात बैठकर सुनी

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 02:15 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 06:59 PM (IST)
स्मृति ईरानी ने ब‍िना नाम ल‍िए कसा तंज, कहा-पहले पांच साल में सिर्फ वोट मांगने आते थे अमेठी के सांसद
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 11 सड़कों व पुल का किया लोकार्पण।

रायबरेली, जेेेेेेेएनएन। महिला एवं बाल कल्याण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए परशदेपुर पहुंचीं स्मृति ने स्वर भारती विद्यालय में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली 6.46 करोड़ की सड़कों और पुल का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसा कि पहले यहां के सांसद सिर्फ चुनाव में वोट मांगने आते थे। इस कारण वर्षों से सांसद से वंचित अमेठी, वर्षों से सांसद संपर्क से वंचित सलोन विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के कर कमलों के द्वारा निरंतर सेवा को प्राप्त करेगी। इस संकल्प को फलीभूत होते देख जनता जनार्दन ने मुझे 2019 में दीदी से सांसद बनाया। आज आप सबके सम्मुख आपके स्नेह देने के लिए आपके चरणों में प्रणाम करने के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं।

अमेठी सांसद ने आगे कहा कि साल 2014 में मुझे याद है जब मैं आपके मध्य में आई तो संघर्षों से भरा सलोन विधानसभा त्राहिमाम कर रहा था। बहनों को सामर्थ बनाने का कोई साधन मिले। परिवारों को सिर ढकने के लिए छत मिले। नवजवानों को शिक्षा का साधन मिले और सलोन विधानसभा का नागरिक प्रगति के पद पर नई उम्मीदों के साथ देश के साथ और अमेठी जनपद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। उसी श्रंंखला में आज जब आपके मध्य में आई हूं तो मुझे इस बात का गौरव होता है कि प्रधानमंत्री ने सलोन विधानसभा में डेढ़ साल में यहां की बहनों को जीवन में पहली बार 30 हजार 800 से ज़्यादा गैस सिलिंडर मुहैया कराया। 

स्मृति ईरानी ने कहा सलोन विधानसभा क्षेत्र और अमेठी लोकसभा क्षेत्र ने ऐसा समय देखा जब सांसद पांच साल में एक दफा वोट मांगने नजर आता था। और उसी सलोन विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व डीह ब्लाक में हमने प्रधानमंत्री की मन की बात बैठकर सुनी तब पहली बार यहां की जनता को एक ऐसा चित्र देखने को मिला की सांसद, विधायक और जिले के अधिकारी खड़े थे और जनता सामने से अपना प्रस्ताव ला रही थी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने 11 सड़कों व पुल का लोकार्पण किया। कहा कि यह तभी संभव हो पा रहा जब यहां की जनता ने पीएम मोदी और सीएम योगी का साथ दिया। 

chat bot
आपका साथी