उभ्भा कांड : सोनभद्र के पूर्व जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल समेत 21 लोगों पर होगी विभागीय कार्रवाई

Ubhbha case of Sonbhadra जमीन पर कब्जे के मामले में नरसंहार में 11 लोगों की मौत पर विभिन्न राजनीतिक दलों में उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 03:16 PM (IST)
उभ्भा कांड : सोनभद्र के पूर्व जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल समेत 21 लोगों पर होगी विभागीय कार्रवाई
उभ्भा कांड : सोनभद्र के पूर्व जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल समेत 21 लोगों पर होगी विभागीय कार्रवाई

लखनऊ, जेएनएन। जमीन पर कब्जे के मामले में उत्तर प्रदेश को दहलाने देने वाले सोनभद्र के बहुचर्चित उभ्भा कांड पर योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार एक्शन में है। जमीन पर कब्जे के मामले में नरसंहार में 11 लोगों की मौत पर विभिन्न राजनीतिक दलों में उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला था। इसके बाद एकशन में आई योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले की जांच में तेजी दिखाई और दोषी एक दर्जन से अधिक लोग जेल मे बंद हैं।

इसके बाद शासन ने विशेष जांच दल (एसआइटी) की रिपोर्ट पर तत्कालीन डीएम अंकित अग्रवाल व एएसपी अरुण कुमार दीक्षित समेत 21 अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। प्रकरण में सरकारी जमीन को नियमों को दरकिनार कर एक पक्ष को दिए जाने में कई अधिकारी व कर्मी दोषी पाए गए हैं। शासन ने 22 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति भी दी है। आरोपित दो महिलाओं से 1.9 करोड़ रुपये की रिकवरी का आदेश भी दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सोनभद्र के तत्कालीन डीएम अंकित अग्रवाल, एएसपी अरुण कुमार दीक्षित, एसडीएम जेके दीक्षित, रिटायर सीओ विजय प्रकाश तिवारी, विवेकानन्द तिवारी, सीओ राहुल मिश्र, सीओ अभिषेक कुमार सिंह, सीओ वीरेन्द्र सिंह, निरीक्षक शिव कुमार मिश्र, निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर, उपनिरीक्षक लल्लन प्रसाद यादव, मुख्य आरक्षी मदन कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सुधाकर यादव, मुख्य आरक्षी कन्हैया यादव, आरक्षी प्रमोद प्रताप सिंह, आरक्षी शशिकांत, हवलदार बेनवंशी, सत्यजीत यादव, राम जी प्रसाद, राजेश पांडेय, राम विलास पांडेय, अतुल दूबे व वर्तमान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, वाराणसी विजय कुमार पांडेय के खिलाफ दायित्वों का निर्वहन न करने व उदासीनता बरतने के साक्ष्य मिले हैं। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

इसके अलावा आरोपित पूर्व एमएलसी की बेटी आशा मिश्र, तत्कालीन एसडीएम राबर्ट्सगंज अशोक कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन तहसीलदार जयचंद सिंह, तत्कालीन सहायक अभिलेख अधिकारी राजुकमार, निरीक्षक मूलचंद चौरसिया, निरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक पद्मकांत तिवारी, सुरेश चन्द्र, अखिलेश मिश्र, कोमल सिंह, ममता सिंह, राज कुमार सिंह, शिवकुमार, यज्ञदत्त सिंह, धर्मेद्र कुमार सिंह, विवेक सिंह, अनूप कुमार सिंह, गणोश सिंह, शिवानी सिंह, ऊषा कुमारी, सुभराजी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने की अनुमति दी गई है। आशा मिश्र व विनीता शर्मा उर्फ किरन कुमारी से जमीन बिक्री कर कमाए गए 1.9 करोड़ रुपये की ब्याज समेत रिकवरी का आदेश भी दिया गया है।

आरोपितों के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट

सोनभद्र के उभ्भा गांव में 17 जुलाई 2019 को विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें 11 लोगों की जानें चली गई थीं। यहां पर जमीन विवाद की जांच कराने के बाद लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज हुई थी, जिसकी जांच एसआइटी को सौंपी गई थी। एसआइटी ने कार्रवाई की सिफारिश के साथ अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। 

chat bot
आपका साथी