आतंकी गतिविधियों में एनआइए ने मेरठ और हापुड़ से दो को किया गिरफ्तार

आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर एनआइए शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में मेरठ के किठौर के गांव राधना निवासी नईम के बाद जसौरा निवासी मौलवी अफसार को गिरफ्तार किया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 09:23 PM (IST)
आतंकी गतिविधियों में एनआइए ने मेरठ और हापुड़ से दो को किया गिरफ्तार
आतंकी गतिविधियों में एनआइए ने मेरठ और हापुड़ से दो को किया गिरफ्तार

लखनऊ, जेएनएनआतंकी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर एनआइए लगातार शिकंजा कस रही है। मेरठ के किठौर के गांव राधना निवासी नईम के बाद शुक्रवार देर रात जसौरा निवासी मौलवी अफसार को गिरफ्तार किया गया। शनिवार सुबह एनआइए ने पुलिस-पीएसी के साथ अफसार और उसके मामा के यहां दबिश दी। इस दौरान अफसार का बैग, मोबाइल व कुछ धार्मिक पुस्तकें जब्त की गईं। इसके बाद एनआइए अफसार को लेकर हापुड़ के गांव पिपलैड़ा पहुंची। जहां उसकी निशानदेही पर शहजाद नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहां से दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हुए हैं। हालांकि शहजाद की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। 

नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम का राजफाश 

गौरतलब है कि एनआइए ने गत 26 दिसंबर को दस संदिग्धों को गिरफ्तार कर आतंकी संगठन आइएसआइएस के नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम का राजफाश किया था। मामले में हापुड़ के गांव वैट निवासी साकिब की गिरफ्तारी के बाद आतंकियों को हथियार मुहैया कराने में किठौर के राधना निवासी नईम का नाम सामने आया था। एनआइए द्वारा वांछित घोषित करने के बाद तीन जनवरी को नईम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। चार जनवरी को दस दिन की रिमांड पर लेने के बाद एनआइए ने नईम के साथ राधना निवासी मतलूब और उसके भाई महबूब के घर छापामारी की थी। हालांकि, दोनों फरार मिले थे। इन पर आतंकियों को हथियार बेचने का आरोप है।

नोटिस के बाद परिजनों ने दिल्ली जाकर सौंपा अफसार

एनआइए की जांच में सामने आया था कि वैट निवासी साकिब के साथ मेरठ के गांव जसौरा निवासी मोहम्मद अफसार (24) पुत्र सरफराज भी आतंकी गतिविधियों में शामिल था। एनआइए ने गत सात जनवरी को अफसार के घर नोटिस भेजा था। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार रात दिल्ली पहुंच अफसार को एनआइए के सुपुर्द कर दिया था। अफसार को रात में ही गिरफ्तार कर एनआइए ने शनिवार सुबह जसौरा स्थित उसके घर दबिश दी। परिजनों ने बताया कि अफसार कुछ दिनों से अजराड़ा निवासी अपने मामा कलुवा के घर रह रहा था। उसका सामान वहीं है। इसके बाद एनआइए ने दोपहर करीब 12.20 बजे अजराड़ा में छापामारी की और अफसार का बैग, मोबाइल व धार्मिक पुस्तकें कब्जे में ले ली।

मदरसे में बच्चों को पढ़ा रहा हिंदी

इसके बाद एनआइए ने हापुड़ के पिपलैड़ा में दबिश देकर मदरसे में पढ़ाने वाले शहजाद पुत्र ताहिर को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार मौलवी अफसार बीते माह तक पिपलैड़ा मस्जिद में रहता था। शहजाद भी इसी मस्जिद के निकट मदरसे में बच्चों को हिंदी पढ़ाता है। टीम ने दोनों को धौलाना थाने में ले जाकर पूछताछ की। इसके बाद जांच टीमें दोनों को साथ लेकर रवाना हो गईं। मोहम्मद अफसार और साकिब अमरोहा के मदरसे में साथ पढ़े थे। वहीं, उनकी दोस्ती हुई। अफसार मदरसा जामिया हुसैनिया अबुल हसन पिपलैड़ा मसूरी, गाजियाबाद और साकिब हापुड़ स्थित मदरसे में पढ़ाने लगा। एनआइए के मुताबिक अफसार आतंकी षड्यंत्र के तहत पिछले साल मई व अगस्त महीने में साकिब के साथ तीन बार जम्मू-कश्मीर गया था। 

chat bot
आपका साथी